जीवन कि अगरबत्ती

इस संसार कि हर चीज हमे कुछ ना कुछ सिखाती है. हमे सिर्फ चाहिए एक खोजी नज़र. चलो देखे एक अगरबत्ती हमे क्या बता रही है:


अतीत है राख, अब वहां खुशबु कि गुंजाईश नही
भविष्य है अज्ञात अंधकार, जहां रोशनी अभी पहुंची नही
वर्तमान है  जिवंत, जलता पल, संभावनाओ से ओतप्रोत

अतीत का दामन पकड के रखोगे तो जीवन मे सिर्फ राख के हकदार बनोगे
भविष्य कि चिंता और तयारी में मशगुल रहोगे तो अंधकार में जीवन बीत जायेगा  
वर्तमान में जीनेवाला व्यक्ती हि केवल जीवन कि खुशबु का हकदार होता है



टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

अज्ञाताचा शोध संवादमाला

एक छोटीशी पुडी

अज्ञाताचा शोध संवादमाला - संवाद तिसरा